बेंगलुरु में एक शख्स ने खरीदा कुत्ता वह भी रुपए 20 करोड़ में

Share:

बेंगलुरु। आज हमारा भारत देश दिन पर दिन प्रगति कर रहा है। कई भारतवासी अपना शौक पूरा करने के लिए महंगे से महंगे तीर खरीदते हैं। मेरी नजर जब इस खबर पर पड़ी तो मैं चौक गया। मैं सोच में पड़ गया कि किसी का शौक ऐसा भी हो सकता है की एक कुत्ते को खरीदने के लिए उस शख्स ने ₹20 करोड़ खर्च किए हैं।

हमारे देश में कई लोग कुत्ते पालने का शौक रखते हैं, इसमें कोई नई बात नहीं है। पर एक विशेष प्रकार के कुत्ते को अपने पास रखने के लिए किसी ने इतने पैसे खर्च किए हैं आज तक नहीं सुना था। मानता हूं यह कुत्ते का नस्ल विदेशी है पर खरीदा तो भारत देश में एक दूसरे शख्स से।

बात यह है कि बेंगलुरु स्थित सतीश जो कि अध्यक्ष है ” इंडियन डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन” ( Indian Dog Breeders Association) के उन्होने भारत में एक दुर्लभ प्रजाति का कुत्ता खरीदा है हैदराबाद के एक ब्रीडर के पास से।

कुत्ता है कोकेशियन शेपहर्ड (Caucasian Shephard ) नस्ल का। इस कुत्ते का नाम रखा गया है ‘ कादाबोम हायदर’ (Cadabom Hayder ).


Share: