हरियाणा और राजस्थान के सीमा में अवैध हथियार की फैक्ट्री का पर्दाफाश

Share:

दिनेश शर्मा “अधिकारी”।

नई दिल्ली । जिला पुलिस द्वारा हरियाणा के नुहू क्षेत्र में समीपवर्ती राजस्थान में अवैध हथियार की फैक्ट्री का फिर से पर्दाफाश किया है। सीआईए तावडू टीम द्वारा एक के बाद एक सफलता हांसिल करने से जिला पुलिस का नाम रोशन हो गया है। जबकि राजस्थान पुलिस व सरकार इन फैक्टरियों को लेकर लम्बी तानकर सोई हुई है।
जिला पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने गुरूवार को पत्रकारवार्ता में जानकारी दी कि 4 जुलाई को जिला के गांव घाटा शमसाबाद में नाकाबंदी करके अवैध हथियारों को बेचने का काम करने वाले दो आरोपी मंजीत पुत्र सिंगार सिंह व गुरविन्द्र पुत्र बलदेव निवासीयान सैहसन जिला भरतपुर (राजस्थान) को दबौचकर उनके कब्जे से दर्जनभर अवैध हथियार बरामद किए थे जिस संबध मे थाना फिरोजपुर झिरका में सम्बधित धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज करके उपरोक्त आरोपियों को मुकदमा में गिरफ्तार करके बरामद हथियारों को कब्जा पुलिस में लिया ।
सीआईए तावडू पुलिस ने पूरे नेटवर्क का खुलासा करने तथा और अधिक गहनता से पूछताछ करने के लिये हथियारों के सप्लायरों को कोर्ट में पेश कर 02 दिन के रिमांड पर लिया । आरोपियों ने रिमांड में जानकारी देने पर अवैध हथियारों के मुख्य सप्लायर बिलाल पुत्र रफीक निवासी कठोल (राजस्थान) गिरफ्तार करके उसके उसकी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्ररी से 03 अवैध कट्टे 315 बोर व एक अवैध हथियार बनाने वाली मशीन बरामद की थी तथा दिनांक 05.07.2022 को सह-आरोपी शकील पुत्र अब्दुल निवासी सालाहेड़ी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 02 बन्दूक 312 बोर, 01 अवैध पिस्टल 38 बोर व 50 रौंद बरामद किये थे ।

आरोपी बिलाल व सकील को अदालत में पेश करके और अधिक गहनहता से पूछताछ व बरामदगी के लिये 01 दिन पुलिस रिमांड पर लिया और उनसे गहनता से पूछताछ करने पर 6 जुलाई को पप्पू उर्फ हैदर अली निवासी बिछौर(जिला नूंह) को बिछौर बस अड्डा से गिरफ्तार करके उससे पूछताछ करने उपंरात उसके घर से 14 नाजायज असले जिनमें 10 अवैध देशी कट्टे, 01 रिवाल्वर, 03 राईफल डोगा 312 बोर व 50 जिंदा रौंद बरामद किये ।

आरोपी पप्पू उर्फ हैदर अली से गहनता से पूछताछ करने व उसके कथन अनुसार दिनांक 07.07.2022 को रियान पुत्र मजीद निवासी मूसापुर को गिरफ्तार करके उसके घर से 01 अवैध देशी कट्टा 312 बोर बरामद किया व उससे पूछताछ के बाद गांव गढी आजान के पहाड़ से उसकी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्ररी का पर्दाफाश करते हुये उसकी फैक्ट्ररी से अवैध हथियार बनाने के औजार और उसमें प्रयोग होने वाला कच्चा माल व अवैध हथियार बनाने की मशीन बरामद की । आरेापियों को न्यायालय में पेश करके रिमांड लिया जाएगा।


Share: