इन नाखूनों को मिस करूंगी

Share:

विश्व में सबसे बड़े नाखूुनों के लिए गिनीज वल्र्ड रिकार्ड बनाने वाली महिला अमेरिका के टेक्सास में रहती हैं। उनका नाम अयाना विलियम है। जब आखिरी बार उनके नाखूनों की लंबाई नापी गई थी तो वह ७३३ण् ५५ सेंटीमीटर थी। २८ साल बाद उन्होंने नाखूनों को कटवाने का निर्णय लिया और टेक्सास के डा॰ अलीसन से एक रोटरी पावर टूल की मदद से नाखून कटवाए।
अयाना को रोजमर्रा के कामों जैसे कपड़े धोना, चादर बदलना इत्यादि में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था इसलिए उन्होंने नाखुनों को कटवाने का फैसला किया। नाखूनों को पेंट करने में भी उन्हें बहुत अधिक समय लगता था। अब वह आसानी से नाखूनों को पेंट कर सकेंगी। उन्हेंने बताया कि वह रोज नाखूनों पर आॅलिव आॅयल लगाती थीं।
गिनीज वल्र्ड रिकार्ड के अनुसार अयाना ने बताया कि दशकों से नाखूनों को बढ़ा रही थीं और अब इन्हें मिस करेंगी। परंतु अब वह कामों को आसानी से कर पाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि मैं अब भी वैसे ही रहूंगी जैसे पहले थी , रानी की तरह । मैंने नाखूनों को बनाया था, नाखूनों ने मुझे नहीं बनाया था। अयाना ने विश्व रिकार्ड सन् २॰१७ में बनाया। उन्होंने ली रेमंड की जगह ली जिनके नाखूनों की लंबाई ८ण् ६५ मीटर थी।


Share: