फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जरिये नामांकन करने वाला युवक पुलिस हिरासत में

Share:

उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए लोग क्या क्या कर रहे हैं। कोई बिना मुहुर्त के शादी कर रहा है ताकि वह अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतार सके। कोई फर्जी कागजात बनवा रहा है। वाराणसी में एक युवक ने अपनी जाति बदल डाली। फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर नामांकन कर डाला।

प्रत्याशी पिछड़ी जाति से था, पर सीट एससी के लिए आरक्षित थी तो वह फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर अनुसूचित जाति का बन गया और नामांकन भी कर दिया। प्रमाण पत्रों की जांच के दौरान अधिकारी भी हैरान हो गए। तहसीलदार ने फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले प्रत्याशी और उसके समर्थक को पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों अब पुलिस की हिरासत में हैं।

यह मामला सेवापुरी ब्लाॅक के भोर कला मनकइया गांव का है। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए प्रत्याशी गिरजा शंकर शर्मा और उनके प्रस्तावक मनीष सिंह ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर नामांकन किया। तहसीलदार ने इस आरोप में दोनों को पुलिस की हिरासत में भेज दिया। प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक ने अब जन सेवा केंद्र के संचालक के खिलाफ नामजद तहरीर दी हैे। तहसीलदार ने पुलिस को मामले की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया।


Share: