अभाविप दिल्ली के 58वें प्रदेश अधिवेशन का भव्य शुभारंभ

Share:

सुधीर ।

दिल्ली के विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थी अभाविप अधिवेशन में ले रहे भाग।

अभाविप के नवीन अध्यक्ष एवं मंत्री की अधिवेशन में हुई आधिकारिक घोषणा ।

नई दिल्ली 11 फरवरी 2023 – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) दिल्ली के दो-दिवसीय प्रांत अधिवेशन का आज शनिवार को दक्षिणी दिल्ली के शेख सराय में शुरूआत हुई। अभाविप के इस अधिवेशन स्थल का नाम संत रविदास जी के नाम पर रखा गया है, यह अधिवेशन कल 12 फरवरी को संपन्न होगा। आज डीयू , जेएनयू, जामिया, संस्कृत विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्रों की उपस्थिति में 58वें अधिवेशन का शुभारंभ झंडारोहण के साथ हुआ। अधिवेशन में एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसका नाम लेफ्टिनेंट विजय संजवान के नाम पर रखा गया है।अधिवेशन के उद्घाटन सत्र की शुरुआत गुरु तेगबहादुर सभागार में प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक टंडन निवर्तमान प्रदेश मंत्री अक्षित दहिया तथा प्रान्त संगठन मंत्री राम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की गई।

निवर्तमान प्रदेश मंत्री अक्षित दहिया ने अपने मंत्री प्रतिवेदन में दिल्ली प्रांत में विद्यार्थी परिषद् के वर्ष भर में किए गए कार्यों का विवरण देते हुए बताया कि अभाविप ने सम्पूर्ण वर्ष छात्र एवं समाज के हित में अपने आयामों के माध्यम से ऋतुमति अभियान, मिशन साहसी, बस्ती की पाठशाला एवं शैक्षणिक परिसर में छात्रों की मांग हेतु आंदोलनात्मक गतिविधियां की तथा सफलता भी हासिल की।

मंत्री प्रतिवेदन के उपरांत चुनाव अधिकारी डॉ तपन बिहारी ने इस सत्र के अभाविप के पुनर्निर्वाचित अध्यक्ष डॉ अभिषेक टंडन एवं नवीन प्रांत मंत्री हर्ष अत्री के दायित्वों की मंच से अधिकारिक घोषणा की। नवनिर्वाचित प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने अपने भाषण में प्रांत के सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि, मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्त्ता का इस पद पर निर्वाचित होना विद्यार्थी परिषद के सर्वस्पर्शी एवं समानता पद्धति का द्योतक है मैं अपनी सम्पूर्ण निष्ठा के साथ इस नवीन दायित्व को सफ़लता पूर्वक निर्वहन करने का प्रयास करूंगा।


Share: