तृणमूल में घर वापसी पर राजनीति

Share:

कोलकाता, 24 मई । विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद से ही प्रदेश नेतृत्व पर लगातार सवाल खड़ा कर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता और मेघालय तथा त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय। उनहोंने एक बार फिर पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया । तृणमूल कांग्रेस छोड़कर चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए कई बड़े नेताओं ने वापस तृणमूल में लौटने की अर्जी लगाई है। इसमें पूर्व विधायक सरला मुर्मू और सोनाली गुहा भी शामिल हैं।

इसे लेकर तथागत ने ट्वीट कर लिखा है कि पार्टी में जिन नेताओं के स्वागत के लिए 30 से 40 साल पुराने कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया गया और लंगोट बांधकर उन्हें पार्टी में बुलाया गया आज वे सारे वापस लौट रहे हैं। प्रदेश नेतृत्व को इस बारे में सोचना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि चुनाव परिणाम के बाद भी तथागत रॉय ने इसी तरह से सवाल खड़े किए थे और पार्टी में अभिनेताओं को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर सवाल खड़ा किया था। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और राज्य प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय पर सीधे तौर पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा था कि राजनीतिक तौर पर बेवकूफ अभिनेताओं को टिकट देकर बेड़ा गर्क किया गया है।


Share: