गोंडा न्यूज़ : सोशल सेक्टर की सभी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचायें – डीएम

Share:

अमित कुमार गर्ग।
💎 सभी पेंशनर लाभार्थियों को दी जाये समय से पेंशन – डीएम।
💎 अधिकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचायें – डीएम।
💎 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना अधिकारियों का कर्तव्य – डीएम।

गोण्डा, 13 जनवरी, 2023 – गोण्डा में सोशल सेक्टर की विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन व बेहतर प्रगति सुनिश्चित किए जाने के संबंध में शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समाज कल्याण विभाग, अल्प संख्यक कल्याण विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, प्रोबेशन विभाग द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी।

ADVT.

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, छात्रवृत्ति, शादी विवाह योजना, आर्थिक सहायता योजना, पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की और योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को तक पहुंचाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सभी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराएं जिससे जनता को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिल सके।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वृद्धा, निराश्रित विधवा एवं दिव्यांगजन पेंशन योजना के लंबित समस्त आवेदन पत्रों का अभियान चलाकर सत्यापन कराने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए जल्द से जल्द कार्यक्रम आयोजित कराने को कहा। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को वृद्ध जन कल्याण समिति का गठन कर वृद्धजनों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।

उन्होंने दिव्यांगजनों को लाभान्वित कराए जाने हेतु ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंग सहायक उपकरणों को पात्रों को देने को कहा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़े वर्गों की छात्रवृत्ति योजना से छात्रों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहै।


Share: