प्रयागराज: प्रदेश की 67 जिला अदालतों में 28115 मामले पेश, 2628 निस्तारित
प्रयागराज, 12 जून । केन्द्र व राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के तहत प्रदेश की अधीनस्थ 67 जिला अदालतों में 11 जून को 28115 मामले सुनवाई के लिए पेश हुए, जिसमें से 2628 मामले निस्तारित किये गये हैं।
निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत प्रदेश के 67 जिला अदालतों मे 11 जून को 28115 मामले सुनवाई के लिए पेश हुए। जिसमें से 2628 मामले निस्तारित किये गये हैं और 2699 रिमान्ड आदि मामलों की सुनवाई वीडियो कान्फ्रेन्सिंग से की गयी।