झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एवं इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष के एन त्रिपाठी मजदूरों के हक के लिए उतरे मैदान में

Share:

डॉ अजय ओझा।

बोकारो, 8 जुलाई । पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी के नेतृत्व में बोकारो सेल के प्रशासनिक भवन के पास इंटक के बैनर तले चल रहे भवनाथपुर खदान समूह के तुलसीदामर डोलोमाइट माइंस को चालू कर श्रमिकों को रोजगार देने एवं डोलोमाइट माइंस के मजदूरों को त्रुटिपूर्ण फुल एंड फाइनल सेटेलमेंट में सुधार कर सभी मजदूरों को इसका लाभ देने के साथ-साथ सेल भवनाथपुर द्वारा अधिग्रहित भूमि संबंधित सभी रैयतों को वापस करने के सवाल पर दिनांक 22-06-2023 से मजदूरों का धरना प्रदर्शन कार्यक्रम चल रहा था ! आज दिनांक 8-07-2023 को श्री त्रिपाठी ने धरना प्रदर्शन कार्यक्रम कर रहे लगभग 2000 मजदूरों के बीच पहुंचकर उनकी मांगों को सुनने के पश्चात मजदूरों के मांगों के आलोक में सेल प्रबंधन के उच्च अधिकारियों ईo डीo पी एंड ए,ईo डीo माइनिंग एवं मुख्य महाप्रबंधक के साथ सकारात्मक वार्ता कर मजदूरों की मांगों को पूर्ण कराने की दिशा में पहल किया जिसमें मुख्य रुप से सेल प्रबंधन के उच्च अधिकारियों के द्वारा डोलोमाइट माइंस चालू करने हेतु झारखंड सरकार से 15 वर्षों के माइनिंग लीज दिलवाने हेतु सरकार के माइनिंग सचिव एवं अन्य अधिकारियों से बैठक कर समाधान हेतु सहमति बनी। साथ ही साथ मजदूरों के त्रुटिपूर्ण फुल एंड फाइनल सेटेलमेंट में सुधार कर सभी मजदूरों को इसका लाभ दिलवाने हेतु सकारात्मक वार्ता हुई। तत्पश्चात अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को स्थगित करने की घोषणा की गई। मौके पर गढ़वा जिला इंटक अध्यक्ष सुशील कुमार चौबे, प्रदीप शर्मा, मजदूर नेता बबन पासवान, राम लखन राम, शंभू पासवान, जय कुमार पासवान, सुदेश्वर सिंह, संजय सिंह, रामप्रवेश सिंह, शैलेश चंद्रवंशी, परम देव सिंह, रंजन दुबे, मनोज यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Share: