ई सी आर पी परियोजना के लिए युवा रालोद का कार्यकर्ता करेगा पूरे प्रदेश में 25 मई से जन जागरण अभियान
दिनेश”अधिकारी” ।
जयपुर , पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के राष्ट्रीय परियोजना (ई सी आर पी) लागू कराने के लिए युवा रालोद का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में 25 मई 2022 से जन जागरण अभियान राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के दिशा निर्देश में शुरू करने जा रहा है।युवा राष्ट्रीय लोकदल युवा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह फौजदार ने एक साक्षात्कार के दौरान स्वतंत्र पत्रकार दिनेश अधिकारी को बताया कि युवा राष्ट्रीय लोक दल का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रदेश के गांव गांव ढाणी ढाणी में जाकर आमजन में इस परियोजना को व्यापक स्तर पर जनजागृति पैदा कर राष्ट्रीय परियोजना लागू करवाने के लिए प्रयास करेंगे। स्थानीय लोगों को इस परियोजना के लाभ- हानि प्रदेश के किसानों की इस परियोजना में भागीदारी सुनिश्चित करने का दायित्व निभाएंगे। हरियाणा से यमुना का अतिरिक्त जल राजस्थान के चूरू झुंझुनू सीकर जिलों में लाने के बाद राज्य सरकार द्वारा बजट में घोषणा नहीं करना। प्रदेश की जनता के साथ धोखा है। प्रदेश की 2.80 लाख हेक्टर जमीन जल के अभाव में असिंचित पड़ी है, वही पूर्वी राजस्थान के 13 जिले सूखाग्रस्त घोषित होने के बावजूद भी इस परियोजना को केंद्र सरकार लागू नहीं कर रही है,जिसमें अलवर,भरतपुर,धौलपुर,सवाई माधोपुर,दौसा,करौली, टोंक सहित अन्य जिले भी हैं। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के वरिष्ठ सलाहकार श्रीराम वदीरे की देख रेख मे अंतरराष्ट्रीय संस्था वोकोस लिमिटेड ने केन्द्रीय जल आयोग की गाईड लाइन्स मे यह परियोजना कागजों में ही सिमट कर रह गई है।जो देश के किसानों के साथ सीधे तौर पर धोखा है। रालोद कार्यकर्ता किसानों के साथ सीधे जुड़ कर युवाओं को जागृत करेगा।Attachments area