मंत्री परेश अधिकारी ने कोलकाता छोड़ा, बढ़ सकती है मुश्किलें
गंगा ‘अनु’
कोलकाता, 25 मई। स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के शिक्षकों की नियुक्ति में हुई बड़े पैमाने पर धांधली के अलावा अपनी ही बेटी को बिना परीक्षा दिलाए शिक्षक की नौकरी देने के आरोपित पश्चिम बंगाल के शिक्षा राज्य मंत्री परेश चंद्र अधिकारी ने सीबीआई के मना करने पर भी कोलकाता छोड़ा है। इससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मामले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उनसे लगातार दो दिनों तक पूछताछ की थी और सीबीआई को बताए बगैर उन्हें कोलकाता नहीं छोड़ने को कहा गया था।
सूत्रों के अनुसार बावजूद इसके मंगलवार सुबह वह दमदम हवाई अड्डे से फ्लाइट पकड़कर कूचबिहार स्थित अपने गृह नगर पहुंच गए। मेखलीगंज से विधायक परेश अधिकारी के घर लौटने पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है। सीबीआई की नजर में यह बात आते ही उनके खिलाफ नए सिरे से जांच शुरू की गई है। एक सीबीआई के अधिकारी के अनुसार उन्हें कोलकाता नहीं छोड़ने को कहा गया था बावजूद इसके उन्होंने मंगलवार सुबह दमदम हवाई अड्डे से बागडोगरा के लिए विमान पकड़ा है।
उल्लेखनीय है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंत्री परेश अधिकारी की बेटी अंकिता अधिकारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है और शिक्षिका के तौर पर उन्हें मिले वेतन को भी वापस लौटाने को कहा है। इस बारे में जाँच चल रहगी है और सीबीआई उनसे एक बार फिर पूछताछ की तैयारी कर रही थी। इसी बीच वह अपने गृह नगर चले गए है जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ा सकती हैं।