राष्ट्रीय संत व कथावाचक वशिष्ठ नारायणचार्य को पितृ शोक

Share:

संपूर्ण माया संवाददाता मेदिनीनगर पलामू ।

पलामू जिला मुख्यालय स्थित रेडमा हनुमान मंदिर के पुजारी नारद शुक्ला जी का 90 वर्ष की उम्र में गत दिवस निधन हो गया ।वे पिछले 70 वर्ष से डालटेनगंज रेडमा स्थित हनुमान मंदिर में पुजारी थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया। उनकी शव यात्रा में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए। स्वर्गीय शुक्ला प्रसिद्ध कथा वाचक व राष्ट्रीय संत वशिष्ठ नारायण आचार्य के पिता थे । उनका अंतिम संस्कार उत्तर कोयल के सहायक नदी टेढ़ावा श्मशान घाट में किया गया ।जहां मुखाग्नि उनके जेष्ठ पुत्र वशिष्ठ नारायण आचार्य ने दिया ।स्वर्गीय नारद शुक्ला का तबीयत 2 दिन पहले खराब हुआ था। इनका इलाज डाल्टनगंज अस्पताल में किया जा रहा था । जहा इलाज के दौरान ही इनका निधन हुआ ।नारद शुक्ला क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पिछले 70 साल से पुजारी थे तथा क्षेत्र में इनकी काफी लोकप्रियता थी ।इनके निधन पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है ।शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व मंत्री व विधायक कृष्णानंद त्रिपाठी,राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार के केंद्रीय प्रतिनिधि रविंद्र तिवारी(बढका गांव) ,दीनानाथ तिवारी , संजीव तिवारी, डाल्टनगंज के मेयर पद के संभावित प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह, शशिकांत उपाध्याय ,संजीव तिवारी, सैयद शमी अहमद बिलाल गनी शिव प्रसाद मेहता जेएमएम के पलामू जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा तारकेश्वर आजाद के अलावे कई गणमान्य लोग शामिल थे । स्वर्गीय नारद शुक्ला का जन्म पाटन थाना के टांके कला ग्राम में 1932 ईस्वी में हुआ था इनका पुश्तैनी पेशा पुजारी एव पुरोहिताई का कार्य से जुड़े हुए थे। 30 साल की उम्र में इनको जिले के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर रेडमा स्थित मंदिर में पुजारी नियुक्त हुए थे। तब से जीवन पर्यंत वे इसी मंदिर में पुजारी रहते हुए अंतिम सांसे ली।


Share: