हर कोविड अस्पतालों में खाली बेड़ों की सूचि होगी सार्वजनिक : डा नीलकंठ तिवारी
सुबोध त्रिपाठी ।
मानवता से खिलवाड़ करने वाले बच नही पाएंगे, जल्द होगी बड़ी कार्यवाही ।
व्यापारियों ने की पहल, तरीका बताएं हम लगवाएंगे ऑक्सीजन प्लांट: व्यापार मण्डल ।
वाराणसी । वैश्विक महामारी कोरोना के दुसरे लहर में वर्चुअल संवाद के दौरान आज सूबे के पर्यटन मंत्री डा नीलकंठ तिवारी ने उत्तर प्रदेश व्यापार समिति के पदाधिकारियों से वार्ता की । वार्ता के दौरान प्रत्येक पदाधिकारी से बारी बारी से मंत्री डा तिवारी ने बात की तथा उनके द्वारा दिए गए सुझावों को अमल करने की बात कही ।