नाटक ‘रक्त पराक्रम’ का मंचन उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज में

Share:

मनीष कपूर।

विगत 2 जुलाई 2021 के दिन उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज के रवीन्द्र प्रेक्षागृह के मंच पर संस्था स्पर्श फिजिकल आर्ट एंड कल्चर के द्वारा, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में रक्तदान और रक्तपात के द्वंद्व में फंसी हुई मानवजाति की व्यथा पर आधारित नाटक ‘रक्त पराक्रम’ के माध्यम से, रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। नाटक का निर्देशन उभरते हुए युवा रंगकर्मी हिमांशु पटेल ने किया था, एवं मुख्य पात्र श्री भूपेन्द्र सिंह,धीरेन्द्र यादव, दीपांक बहादुर सिंह, अतुल यादव, सारिका, शांतनू, श्लोक यादव, अमित , विवेक तिवारी, आदि ने निभाए एवं फ़ौज़ान, अंश, अजय ने मंच परे सहयोग किया। सेट वह प्रॉपर्टी निर्माण अंशुदीप धुसिया ने,ध्वनि संचालन राहुल गौड़ ने एवं उद्घोषणा ज़ीनत ने की। नाट्य परिकल्पना एवं पूरी टीम का मार्गदर्शन प्रसिद्ध निर्देशन ज्ञान चंद्र यादव ने किया। नाटक से पहले, इसी नाटक के लेखक अंशुदीप धुसिया के द्वारा ही लिखित व चित्रित, नारी सशक्तीकरण पर आधारित चित्रकथा (कॉमिक्स) ‘बलिष्ठा’ का विमोचन भी श्री संदीप यादव के द्वारा किया गया।


Share: