पाटन में सोना सोबरन योजना के तहत जरूरतमंद को धोती साड़ी उपलब्ध कराया गया ।

Share:

बेनीमाधव सिंह।

मेदिनीनगर पलामू। पाटन प्रखंड मुख्यालय पर सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि सरकार की गरीबों तक पहुंचने की यह एक सराहनीय कदम है। इस योजना का लाभ सतही स्तर पर पारदर्शिता के अनुसार लाभुको का चयन होना चाहिए तथा आने वाले दिनों में एक भी जरूरतमंद मंद योजना से वंचित न रहे ,इसका प्रयास होना चाहिए ।सरकार जनहित के कई कार्यक्रम प्रारंभ किया है जिसमे फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत सस्ते दर पर अनाज एवं सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी का वितरण शामिल है।

विधायक श्रीमती पुष्पा देवी कहां की क्षेत्र में कम वर्षा के कारण पूरा जिला भयंकर अकाल की सामना कर रही है। क्षेत्र में कई सिंचाई योजनाये जो वरषो से मंजूबेनी माधवरी की आस मे लंबित है।जिन पर सरकार का कोई ध्यान नही है ।ईनमे प्रमुख सिंचाई योजना जो अभी तक लंबित है उनमें अमानत सिंचाई योजना ,औरंगा सिंचाई योजना नावा जयपुर थाना अंतर्गत सुगा तरी परियोजना वर्षों से लंबित है । इन परियोजनाओं को यदि प्रारंभ कर दिया जाता है तो पलामू जिले में अकाल का स्थाई निदान ढूंढा जा सकता है ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पलामू के पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र मे नावाजयपुर थाना अंतर्गत सुगा तरी सिचाई परियोजना को चालू करने का सवाल विधान सभा के पटल पर लाया जाएगा। इस सिचाई परियोजना के चालू होने से नावाजयपुर, पाटन, पंडवा छेत्र सिचाई के मामले मे आत्मनिर्भर होजायगा। कार्यक्रम मे पाटन प्रखंड प्रमुख शोभा देवी पाटन पश्चिमी जिला पार्षद जयशंकर सिंह उर्फ संग्राम सिंह, धर्मेंद्र दूबे शक्ति शंकर गुप्ता ,ओम प्रकाश पांडे, विधायक परतिनिधि संजय कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह ,अशोक तिवारी उमेश कुमार सिंह,नवीन कुमार सिंह प्रमोद कुमार सिंह के अलावे कई लोग उपस्थित थे।


Share: