प्रयागराज: फिलहाल इंजेक्शन की आपूर्ति नहीं

Share:

जयति भट्टाचार्य।

प्रयागराज: 14 मई ,2021 । दवा बाजार से अचानक गायब हुए फंगल इंफेक्शन के इंजेक्शनों का स्टॉक जल्द से जल्द पूरा करने की जद्दोजहद तेज हो गई है। ब्लैक फंगल इंफेक्शन एवं अन्य इंफेक्शन में लगने वाले दो इंजेक्शन एंफोटेरेइसिन लाइको सोमल और एंफोटेरेइसिन प्लेन का आर्डर भारत सीरम कंपनी को भेजा गया है। शहर के प्रमुख डाक्टर और दवा व्यवसायी कंपनी से संपर्क कर आपूर्ति की मांग कर रहे हैं। लखनऊ और वाराणसी से आने वाला स्टॉक कब मिलेगा, इसे लेकर कंपनी वाले भी चुप्पी साधे हैं।
कंपनी के थोक व्यवसायियों को बताया जा रहा है कि देशभर में डिमांड बढ़ने की वजह से स्टॉक खत्म है। सप्लाई में वक्त लगेगा। केमिस्ट एवं ड्रग एसोसिएशन के पदाधिकारी चिकित्सकों संग बातचीत कर इसका विकल्प तलाशने में लगे हैं। प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष लालू मित्तल के मुताबिक, कई शहरों में संपर्क किया गया लेकिन इमरजेंसी में कहीं से भी एंफोटेरेइसिन लाइको सोमल इंजेक्शन नहीं मिला। एक दो जगह प्लेन इंजेक्शन स्टॉक में होने की सूचना है। वहां से बातचीत चल रही है। लालू मित्तल का कहना है कि इस इंजेक्शन को ज्यादा कंपनियां नहीं बनातीं इसलिए स्टॉक का इंतजार करना होगा। इंफेक्शन के केसों में यह इंजेक्शन काफी फायदेमंद होता है। ऐसे में अचानक मांग बढ़ने से दिक्कत हो गई है। एक मरीज को 40 इंजेक्शन तक लग जाते हैं। दिल्ली से पता चला है कि अब एक ही मरीज को 104 वायल तक लग जा रहे हैं।


Share: