जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) रांची द्वारा डिजाइनर फैशन प्रदर्शनी द ब्राइडल स्टोरी का किया जायेगा आयोजन

Share:

डॉ अजय ओझा।

11 एवं 12 अगस्त को दो दिवसीय आयोजन स्वर्णभूमि बैंक्वेट में होगी आयोजित।

111 से भी ज्यादा लगाये जायेंगे स्टाल।

रांची, 13 जुलाई । फैशन वह है जो आपके व्यक्तित्व को दर्शाता है | फैशन और स्टाइल से किसे प्यार नहीं! हर कोई हर वक्त फैशनेबल दिखना चाहता है। लड़का हो या लड़की, बच्चा हो या बूढ़ा, खुद को हर वक्त अच्छा दिखाने की कोई उम्र और जेंडर नहीं होता|आज के इस दौर में समय और जगह के हिसाब से अलग अलग फैशन के कपड़े एवम गहने पहने जाते है।

जीतो रांची के लोगो के इन्ही जरूरतों कों ध्यान में रखते हुए विगत वर्ष की तरह, इस साल और भी बड़े पैमाने पर डिजाइनर फैशन प्रदर्शनी द ब्राइडल स्टोरी लेकर आ रहा है। यह प्रदर्शनी 2 दिनों की 10 एवम 11 अगस्त को संपन्न होगी। यह जानकारी जीतो प्रवक्ता पायल गोधा ने दी।

इस बार दुगने से भी अधिक 111 स्टाल्स के साथ द ब्राइडल स्टोरी स्वर्णभूमि बैंक्वेट में होगी। स्वर्णभूमि के दोनो हॉल में स्टाल्स वितरित है। एक ही छत के नीचे देश भर से बड़े बड़े ब्रांड्स एवम डिजाइनर्स इस प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे है। पहले हॉल में शादी से संबंधित सारे जरूरतों के लिए वन स्टॉप शॉप स्टाल्स की व्यवस्था है। जिसमे देश भर से डिजाइनर्स ने स्टॉल लगाया है। इसमें दुल्हन ही नही बल्कि दूल्हे के लिए भी डिजाइनर्स पोशाक है। अब शादी की खरीदारी और इनोवेटिव आइडियाज के लिए रांची के लोगो को बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी । सब उन्हें एक हिं छत के नीचे उपलब्ध होगा।जयपुर से ज्वेलरी डिजाइनर परीना ज्वेल्स पोलकी डायमंड ज्वैलरी के साथ, मुंबई से भी दहा डिमन डायमंड ज्वेलरी, पारश दोहे के डिजाइनर पोशाक के साथ, वेश्नासी जयपुर के परिधान के साथ, मिशिचीवियस फैशन कोलकाता से डिजाइनर कपड़ो के साथ, रैप स्टूडियो के भी डिजाइनर पोशाक तथा रांची के सिल्वर स्टूडियो चांदी के डिजाइनर , डेकोरेटिव सेट्स के साथ पहले हॉल में प्रदर्शनी लगायेंगे। इसके अलावा फोटो शूट, इवेंट मैनेजमेंट ,डेस्टिनेशन मैरिज के लिए कई रिजॉर्ट्स भी स्टाल्स लगा रहे है।

जीतो यह प्रदर्शनी साल में एक बार लगता है। इसीलिए शादी के अलावा दूसरे हॉल में दिवाली, सिंझारा,राखी इत्यादि सभी पर्वो के लिए फैशन से संबंधित कपड़े, बच्चों के परिधान , इमिटेशन ज्वेलरी, जूते, होम डेकोर, राखियां, बाल गोपाल के पोशाक, कॉस्मेटिक्स , पर्सेस इत्यादि अनेक प्रकार के स्टाल्स लग रहे है। गुवाहाटी से श्वेता केजरीवाल बंधेज की साड़ी, बनारस से रश्मि बजाज बनारसी सूट, कोटा से सभ्यता जैन मंदिर की साड़ियां लेकर आ रही है।इसके अलावा 10 स्टाल्स खाने पीने के लिए है, जिसमे तरह तरह के स्वादिष्ट व्यंजन रहेंगे।इस कार्यक्रम के हॉस्पिटैलिटी पार्टनर होटल रेनड्यू,वेलनेस पार्टनर तथा फोटोग्राफी पार्टनर फोटोमी है। जीतो रांची चैप्टर के चार्टर प्रेसिडेंट प्रदीप काला, प्रेसिडेंट गौतम काला, सचिव अनंत काला, उपाध्यक्ष राजकुमार रामपुरिया, विशाल जैन, महिला शाखा से डायरेक्टर पायल सेठी, अध्यक्ष प्रियंका पाटनी, उपाध्यक्ष सरोज पंड्या ,यूथ विंग के अध्यक्ष देवेश जैन, सचिव वैभव जैन के अलावा सभी सदस्य इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए है। इस आयोजन की संयोजक रूबी जैन , सह संयोजक सीमा गंगवाल है।इस बार विगत वर्ष के 5000 लोगो से भी ज्यादा फुटफॉल की उम्मीद है।आज के आयोजन की मुख्य अतिथि महापौर आशा लकड़ा ने “द ब्राइडल स्टोरी” का पोस्टर विमोचन किया ।


Share: