झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान सम्मेलन हुई आयोजित

Share:

प्रतिनिधि मेदिनीनगर (पलामू) ।
( बेनीमामधव सिंह) ।

आयोजित समारोह मे पलामू जिला से बड़ी संख्या मे कौंग्रेस जन हुए शामिल।

12 जुलाई 2023 को रांची के मोरहाबादी मैदान बापू वाटिका के समीप जन जन के नेता श्री राहुल गांधी जी को भाजपा सरकार के द्वारा लगातार प्रताड़ित करने के विरोध में सम्मेलन आयोजित हुई थी। वाटिका बापू जी के प्रतिमा के समकक्ष धरना तथा प्रदर्शन हुआ । इसमें कृषि मंत्री बादल पत्रलेख , प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ,ग्रामीण मंत्री आलमगीर आलम ,मजदूर प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडे, मजदूर कांग्रेस पलामू जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ,पाटन प्रखंड अध्यक्ष अभय पांडे एवं पलामू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

पलामू जिला से बड़ी संख्या में गए जत्थे का नेतृत्व पलामू जिला अध्यक्ष मजदूर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अगली झारखंड सरकार भी यूपीए गठबंधन के नेतृत्व मे बनेगी। कौंग्रेस एवम राहुल गांधी को भाजपा द्वारा नीचा दिखाने का हर प्रयास बिफल होगा ।झारखंड के लोग कौंग्रेस के द्वारा गठित सरकार बनाकर भाजपाई को आईना दिखाने का काम करेगे।


Share: