पुलिस कमिश्नर से मिला नव गठित संयुक्त छात्र संघ मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल और आरोपित गार्ड्स की गिरफ़्तारी की मांग की

Share:

प्रयागराज । आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर छात्रनेता विवेकानंद पाठक पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में अभी तक आरोपित गार्ड्स की गिरफ़्तारी न किए जाने के विरोध मे आपातकाल बैठक हुई जिसमें सबसे पहले हमले के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और सर्वदलीय बैठक में सभी छात्र संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, आरोपी गार्डों की गिरफ़्तारी अभी तक न होने पर छात्रों ने आक्रोश व्यक्त किया और गिरफ़्तारी न होने पर आंदोलन की रणनीति पर चर्चा हुई इस दौरान जिला प्रशासन की पहल पर छात्रनेताओ का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस आयुक्त से मुलाकात हुई छात्रनेताओ के प्रतिनिधिमंडल ने आरोपित गार्डों के गिरफ़्तारी न होने पर आक्रोश व्यक्त किया वरिष्ठ छात्रनेता अधिवक्ता रजनीश सिंह रिशु ने कहा कि अगर आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो संयुक्त रूप से सभी छात्र संगठन मिल कर बड़े आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे ।।

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में रजनीश सिंह रिशु, पूर्व अध्यक्ष अजीत यादव, विवेकानंद पाठक, रजनीश सिंह रिशु, नीरज प्रताप सिंह, सत्यम कुशवाहा, आदर्श भदौरिया, पंकज कुमार, अमित द्विवेदी, अजय पांडे, अमित पांडे, सौरभ सिंह, अविरल असीम, अविनाश, मनीष आदि मौजूद रहे।।


Share: