बाल विकास पुष्टाहार विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार

Share:

राहुल शर्मा।

न दलिया मिल रही न गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार दिया जा रहा है ।
कागज फीडिंग के नाम पर धन उगाही की जा रही है।
अंकठ भ्रष्टाचार में डूबा बाल विकास पुष्टाहार विभाग।
पट्टी/आंगनबाड़ी सहायिकाओं से फीडिंग के नाम पर धन उगाही का मामला सामने आया है। विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम में बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा न दलिया का की व्यवस्था है और ना गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार दिया जा रहा है।शासन के आदेश को दर किनार करके संबंधित विभाग अपनी मनमानी पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो गया है। गर्भवती महिलाओं की गोंद भराई के सरकारी धन का गबन कर दिया है। साल में माला वाहन भाड़ा में भी लम्बा खेल हो रहा है। बेलखरनाथ धाम के दस गांवों में वाहनों की ढुलाई का भाड़ा आया था उसका कोई लेखा जोखा विभाग के पास नहीं है। पुष्टाहार आधा आंगनबाड़ी को दिया जाता है आधा विभाग स्वयं ले रहा है। आकंठ भ्रष्टाचार में लिप्त उक्त विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा सहायिकाओं का सिर्फ शोषण किया जाता है। मजे की बात यह है कि सीडीपीओ से किसी भी संबंध में जानकारी लेना होता है तो वो पल्ला झाड़ लेती है कहती हैं मेरे विभाग का मामला नहीं है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लागू करने के बजाय बाल विकास पुष्टाहार विभाग पलीता लगा रहा है। इस विभाग में मनमानी पर अंकुश लगाने वाला कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नही है।


Share: