आपन माटी आपन गांव स्टूडियो की मनाई गई पहली वर्षगांठ

Share:

सौरभ सिंह सोमवंशी।

प्रयागराज । आपन माटी आपन गाँव स्टूडियो प्रयागराज के प्रथम वर्षगांठ एवम विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर स्टूडियो में प्रयागराज के कलाकारों का आगमन हुआ जिसमें विमल तन्हा, कलावती देवी, एमपी मंगल ,कुमार अनुपम ,शिवम पांडे, संजय कुशवाहा , दिलीप कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, मनुज कुशवाहा आदित्य कुमार यादव , गीता आर्य अंजली राज, प्रद्युम्न विजय शंकर भारतीय , अदिति, राजेश यादव, अमित श्रीवास्तव ,आलोक श्रीवास्तव, शिवम मिश्रा , सत्या केसरवानी , अजय, शोबित पटेल, शुभ केशरवानी , आशीष चक्रधारी, डॉक्टर आरके राज शशांक प्रजापति , राज आतंकी सहित कई स्थानीय कलाकार मौजूद रहे।

और स्टूडियो की ओर से नए कलाकारों के हुनर को बढ़ावा देने व भोजपुरी के उभरते नये गीतकार ,गायकों व वीडियो निर्माताओं के लिए स्टूडियो को ओर से विशेष सहयोग करने हेतु विशेष बैठक हुई साथ ही साथ भोजपुरी गीत संगीत को विशेष पहल के साथ पारंपरिक लोक गीतों को बढ़ावा दिया जाएगा।

आपन माटी आपन गाँव स्टूडियो की ओर से सिंगर अमित यादव ने सभी के आगमन व शुभाशीष तथा सोशल मीडिया फेसबुक ,व्हाट्सएप मैसेंजर के माध्यम से बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया।


Share: