कोरोना वायरस बनाम उत्तर प्रदेश दिनांक 28 अप्रैल 2020

Share:

28 अप्रैल, लखनऊ। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अबतक 2043 केस सामने आए हैं। जिनमें अभी भी 1612 एक्टिव केस हैं। उपचार के बाद 2043 में से 400 पेशेंट पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। हालांकि कोरोना के कारण प्रदेश में 31 लोगों की दुखद मौत हुई है। प्रदेश के 60 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं। जिनमें से 7 जिले वर्तमान में कोरोना से मुक्त होने में सफल हुए हैं। 15 जिलों में अभी भी कोरोना का कोई केस नहीं मिला। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एल—1 अस्पतालों में और 8 हजार बेड को बढ़ाया जा रहा है।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रत्येक जिले में मेडिकल इंफेक्शन की निगरानी व बचाव के लिए समिति बनाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है। यह समिति अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के देखरेख में कार्य करेगी। इसमें जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, आईएमए, डब्ल्यूएचओ, यूनीसेफ और पाल्यूशन कंट्रोल बोड के प्रतिनिधि को सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल क्वारंटीन में 11725 और आइसोलेशन में 1764 लोगों को रखा गया है। सोमवार को 2900 कोरोना के सैंपल भेज गए थे, जिसमें पिछले सैंपलों के सहित 4384 सैंपलों की टेस्टिंग की गई।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *