नोएडा में शनिवार को एक और कोरोना रिपोर्ट आया पॉजीटिव, कुल 64 मामले
नोएडा, 11 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में कोरोना (कोविड 19) का एक और मामला शनिवार को सामने आया। इसके बाद नोएडा में कुल मामले 64 कोरोना संक्रमित हो गए। मुख्य चिकित्साधिकारी एपी चतुर्वेदी ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित एक और व्यक्ति सामने आया है। जिस से नोएडा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 64 हो गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को 22 रिपोर्ट मिली है, जो रिपोर्ट पहले ही भेजे गए थे। जिसमे से एक टेस्ट रिपोर्ट को कोरोनावायरस से पॉजिटिव बताया गया है। इस व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। डॉ एपी चतुर्वेदी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 15 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 30 मरीजों का इलाज नोएडा के सुपर स्पेशलिटी चाइल्ड हॉस्पिटल में चल रहा है। जबकि, 4 मरीज ग्रेटर नोएडा के शारदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। 12 लोग ठीक हो चुके है इस तरह नोएडा में अभी एक्टिव 52 मरीज है।