चुनावी रंजिश को लेकर प्रधान समर्थकों ने ग्रामीण महिलाओं के साथ की अभद्रता और मारपीट

Share:

थाना सराय इनायत अंतर्गत ग्राम फतुहा शहनाज उम्र 45 वर्षीय महिला एवं उसके परिवार के साथ अश्लीलता के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई
पीड़िता शहनाज ने बताया प्रधान प्रत्याशी मुस्तफा को चुनाव मे वोट ना देने पर उसके समर्थक अमानुल्लाह पप्पू कालिया उर्फ इदरीश के साथ अज्ञात 50 से 60 लोगों ने पूरे परिवार पर बच्चों की आड़ लेकर मारपीट पर उतारू हो गए
प्रधान समर्थकों में शहनाज के घर में घुसकर शहनवाज एवं परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी कि आप लोगों ने मुझे वोट नहीं दिया है हमें पता चल गया अब तुम लोगों का जीना दुश्वार कर देंगे
शाहनवाज के मुताबिक प्रधान प्रत्याशी मुस्तफा का पाटीदार हिस्ट्रीशीटर भी है
उसके परिवार में कई मुकदमे भी हैं
मामले पर प्रकाश
पीड़िता शहनाज ने बताया चुनाव के दौरान यह लोग मेरे घर आकर ₹10000 रखकर और प्रधान प्रत्याशी मुस्तफा को वोट देने के लिए जबरदस्ती कर रहे थे
हम लोगों ने कहा कि मुझे पैसा नहीं चाहिए और जो काम करेगा उसी को हमारा वोट जाएगा
2 दिन पहले 22 तारीख को बच्चे के साथ गाली गलौज और मारपीट कर रहे थे हम लोगों ने देखा और कहा कि मेरे बच्चों को क्यों गाली दे रहे हो इतने में वह लोग परिवार के साथ मारपीट करने लगे जिसमें सराय इनायत थाने में दोनों पार्टी की तरफ से मुकदमा भी दर्ज हुआ था प्रधान का दबदबा थाने में होने की वजह से मामले को दबा लिया गया फिर आज दिनांक 24/4/2021 को प्रधान प्रत्याशी मुस्तफा के समर्थकों ने फिर से मारपीट और जान मारने की धमकी दिए जिसकी सूचना सराय इनायत थाने को दी गई तो वहां के दरोगा ने पीड़िता शहनाज को थाने में बैठा लिया और कहां की ₹20000 लाओ नहीं तो तुम्हें जेल भेज देंगे
पीड़िता शहनाज और पीड़िता शहनाज के परिवार का मेडिकल भी अभी तक नहीं हुआ पीड़िता शहनाज के परिवार वालों को चोट भी ज्यादा लगी है पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है

अजय विश्वकर्मा
पत्रकार

Share: