मुख्य सचिव का बालेश्वर जिले का दौरा एवं विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा

Share:

समीर रंजन नायक ओड़िशा ब्यूरो चीफ ।

भुवनेश्वर : मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्रा ने बालेश्वर जिले का दौरा कर विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने बालेश्वर में फकीर मोहन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दौरा किया और निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अगले छह महीने के भीतर सभी काम पूरा करने का निर्देश दिया है। यहां पढ़ने वाले छात्र अब जिला प्रधान अस्पताल में प्रायोगिक कक्षा में भाग ले रहे हैं। साथ ही उक्त 650 बिस्तर के अस्पताल के लिए एसोसिएट एवं असिस्टेंट प्रोफेसर सहित करीब एक सौ लोगों की नियुक्ति की गई है। श्री महापात्रा ने कहा कि कैंसर के इलाज के लिए यहां विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग से चिकित्सा केंद्र तक करीब एक किलोमीटर की सटी सड़क की मरम्मत का काम जल्द से जल्द पूरा करने की भी सलाह दी।

मुख्य सचिव ने चांदीपुर का दौरा किया और मरीन ड्राइव रोड के निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि करीब 2 किमी तक फैली इस सड़क के किनारे सुरक्षा दीवार भी बनाई जा रही है ताकि तूफान के दौरान ज्वार 5 मीटर तक ऊंचा हो तो भी कोई नुकसान नहीं हो। इस निर्माण कार्य को बुशबालांग मुहाने तक बढ़ाया जाएगा। यहां भी पर्यटकों के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने दुकानदारों को प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग, शौचालय एवं आवास एवं आवास की व्यवस्था की जानकारी दी। ताकि पर्यटक इसका लुत्फ उठा सकें और इसे ओडिशा का एक प्रमुख पर्यटन स्थल माना जा सके, श्री महापात्रा ने कहा। साथ ही मुख्य प्रशासनिक सचिव ने विभागीय अधिकारियों को शांगरी स्थित तलसेरी-उदयपुर बीच, बिचितपुर जेट्टी व फॉरेस्ट रिजॉर्ट, नूनिया जोड़ी ब्रिज, मन्मथ-मनोज मेमोरियल का दौरा कर वहां चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया है। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी दत्तात्रेय बहुसाहेब सिंध, सुरक्षा अधीक्षक सागरिका नाथ, जिलाधिकारी कुणाल चौहान, जिला परिषद मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर कार्यपालन अधिकारी चामुन्द्र कुज्जूर सहित विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


Share: