मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर रहे संघीय ढांचे पर प्रहार : दीपक प्रकाश

Share:


डाॅ अजय ओझा। 
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को कोड ऑफ कंडक्ट की जानकारी नही
*रांची, 6 जून*भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केद्वारा देवघर के एक कार्यक्रम में दिए गए बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।श्री प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार संघीय ढांचे पर प्रहार करते हैं। एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति को इस प्रकार के बयान से बचना चाहिये।
उन्होंने कहा कि देवघर भी भारत की धरती का हिस्सा है। पूरे देश हवाई सुविधाओं के विस्तार के समय मोदी सरकार ने देवघर की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को विश्वस्तरीय पहचान दिलाने केलिये अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का निर्माण कराया। आज यह बनकर तैयार है लेकिन राज्य सरकार एक एप्रोच रोड बनाने की जिम्मेवारी अबतक पूरी नही कर पाई है।कहा कि देवघर एयरपोर्ट से न केवल तीर्थयात्रियों केलिये महत्वपूर्ण है बल्कि देवघर एम्स जो मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है केलिये भी अति महत्वपूर्ण है। देवघर ऐम्स में पूरे विश्व से अच्छे चिकित्सक मरीजों के इलाज केलिये उपलब्ध हो सकते है।उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ संथालपरगना के लोग लाभान्वित होंगे बल्कि पड़ोसी राज्यों के लोग भी लाभान्वित होंगे। परंतु दुर्भाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री अपना पीठ तो थपथपाने की कोशिश करते है लेकिन अपनी जिम्मेवारी से भागते भी हैं।
उन्होंने कहा कि आज हेमंत सरकार में संथालपरगना लूट और भ्रष्टाचार का केंद्र बना हुआ है। खनिज और प्राकृतिक संसाधन की तस्करी और अवैध उत्खनन हो रहा।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार  मुक्तहस्त से झारखंड को सहायता उपलब्ध करा रही है। राज्य के वित्तमंत्री ने सदन में केंद्र सरकार की बड़ी मदद को सराहा है। फिर भी मुख्यमंत्री अपनी नाकामियों को छुपाने केलिये केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते रहते है।उन्होंने कहा कि इस सरकार की कथनी और करनी में आसमान जमीन का अंतर है। इनकी नीति और नियत दोनों साफ नही है।
*कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम पर चुनाव आयोग में की गई शिकायत एवम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष* के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए  प्रदेश अध्यक्ष  सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को थोड़ी संवैधानिक  जानकारियां रखनी चाहिये। अंधेरे में तीर चलाने से अच्छा होता कि झामुमो ,कांग्रेस के नेता कुछ अध्ययन करके बोलते।
श्री प्रकाश ने चुनाव आयोग के पत्र संख्या 437/6/1ECI/INST/FUNCT/MCC/2017 दिनांक 18.01.2018 निर्देश क्रम संख्या 28 के तीसरे पैराग्राफ का उल्लेख करते हुए कहा ..”Now, the commission has decided that  above direction shall be applied in all future bye elections in the country involving state capital/metropolitan cities /Municipal corporations.Accordingly, any district in which Corporations/Metro/Municipal corporations is located ,MCC would be enforced in the particular Assembaly constituency segment only and not in the whole of the district.
श्री प्रकाश ने कहा कि इसमें स्पष्ट उल्लेख है कि ऐसे हालात में आचार संहिता सिर्फ उपचुनाव क्षेत्र में ही प्रभावी होगी।
कहा कि सत्ताधारी अपनी नाकामियों से बौखलाए हुए है। विनाशकाले विपरीत बुद्धि वाली कहावत इनपर पूरी तरह चरितार्थ हो रही है।ReplyForward

Share: