मुख्यमंत्री जी चुप्पी तोड़िए,बताइये कौन है अमित : बाबूलाल मरांडी
डॉ अजय ओझा।
भाजपा नेता विधायकदल एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला बोला।
श्री मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, झारखंड महाघोटाले की जाँच अब क्लाईमेक्स पर पंहुचने के क़रीब दिख रहा है।
साहिबगंज के सुपर सीएम कहे जाने वाले आपके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा जेल गये, आप चुप रहे। प्रेम, पिंटू, विशाल तक जाँच की आँच पहुँची। कई छापे पड़े।फिर भी आप चुप रहे।
कहा कि झारखंड सत्ता एवं नौकरशाही में सबसे उपर चर्चित नाम अमित अग्रवाल को अब ईडी ने बुलाया है।
उन्होंने कहा कि अब तो चुप्पी तोड़िये और झारखंड ही नहीं देश-दुनियाँ को बताईये कि ये अमित कौन हैं और इनसे आपका, सोरेन परिवार का और आपकी पार्टी ही नहीं शासन-प्रशासन से कैसा व्यवसायिक नाता है?