पशुओं की मदद को आगे आया महेंद्रा टास्क फोर्स, गली-गली पहुंच खिला रहे जानवरों को खाना

Share:

फर्रुखाबाद, 12 अप्रैल (हि.स.)। कायमगंज में जहां एक तरफ़ असहाय एवं गरीबों पर लॉक डाउन की वजह से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं बेसहारा पशुओं और बंदरों की भी हालत दयनीय हो चुकी है। 
 ऐसे में जिले के प्रमुख समाजसेवी डॉ महेंद्र गुप्ता द्वारा पहले से ही अपने महेंद्रा आई हॉस्पिटल जटवारा रोड कायमगंज मे भोजनशाला चल रही है। जिसमें वह गरीब मजदूरों जरूरतमंदों को भोजन और राशन उपलब्ध करा रहे हैं। उनकी टीम महेंद्रा टास्क फोर्स एवं कल्याणम रैपिड एक्शन फोर्स ने डॉ महेंद्र गुप्ता के निर्देशन में आवारा पशुओं और बंदरों की देखभाल का जिम्मा उठाया है।
 लॉक डाउन के बाद से ही निरंतर डॉ महेंद्र व उनकी टीमें गरीब परिवारों एवं बेसहारा आवारा और बेजुबान पशुओं और बंदरों के खाने की व्यवस्था कर रही है। एक ऐसे समय में जब पूरा देश महामारी से जूझ रहा है। जहां हर व्यक्ति सिर्फ अपने स्वास्थ्य एवं खाने-पीने की वस्तुओं के संग्रह के लिए व्याकुल है। ऐसे में डॉ महेंद्र बेसहारा पशुओं के मसीहा के रूप में प्रचलित हैं। और निशुल्क सेवा प्रदान कर रहे हैं। 
 डॉ महेंद्रा टास्क फोर्स टीम में उनके साथ कल्लू कौशल, मोहित कौशल, अनिल बजाज ,संजय चौहान ,राजू कौशल, मोहित राठौर, राजेश हलवाई ,माधव गुप्ता, तशकील खान, कमाल मिर्जा,अतुल जाटव, सचिन जाटव,पाइप भूरा खान अताई पुर आज कई समाजसेवी दिन-रात मेहनत और लगन से लोगों की सेवा कार्य में लगे हैं। 


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *