सड़क पार कर रही महिला को कार ने मारी टक्कर, गंभीर ग्रामीणों ने चालक को पीट कर किया अधमरा
प्रयागराज: करछना थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुलमई गांव के सामने बरांव धधुआ घाट सड़क मार्ग पर देर शाम तेज रफ्तार एक कार ने सड़क किनारे जा रही महिला को जोर दार टंकर मार दी जिससे महिला को गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गई ।और कार चालक अनियंत्रित होकर कार पास के मकान में जा टकराई, जिसे गुस्साई भीड़ ने पीट-पीटकर कर अधमरा कर दिया ।और आक्रोशित भीड़ ने कार को बुरी तरह से छति ग्रसित कर दिया, मौके पर कुछ देर बाद पुलिस को पहुचने पर भीड़ को चितर बितर कर घायल महिला और चालक को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हे शहर के अस्पताल के लिए रीफर कर दिया गया है ।
उक्त घायल महिला औद्योगिक थाना क्षेत्र के मशिका गांव कीं है वह अपने पिता के मृत्यु पर मायके गयी थी, चालक का पता नहीं चल पाया है उसके कार के नंबर प्लेट टूटने के कारण पता नहीं चल पाया ।