अनियंत्रित होकर चल रही बस दुर्घटनाग्रस्त
चंद्रप्रकाश सिंह ।
जौनपुर- गांजना (टडीया) जौनपुर जा रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर मेन रोड पे ही पलट गई ,चालक व परिचालक फरार हो गये ,बस में सवार यात्रियों को चोटे आयी मौके पे स्थानीय पुलिसबल मौके पहुँच घायल यात्रियों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेज शांति व्यव्स्था कायम , घटना में किसी की जान – माल का नुकसान नहीं बस पूरी तरह छ्तिग्र्स्त हो गई ।