खूंटीसोत नदी पर 5 करोड़ की लागत से बनेगा पुल

Share:

बेनीमाधव सिंह।

पूर्व मंत्री सह बिश्रामपुर विधायक रामचंद्र चन्द्रवंसी ने रखी आधार शीला।

मेरे सक्रिय राजनीति में आने के बाद बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र का सतत विकास जारी है ।जब मैं पहली बार 1995 मे विधायक बना था तब क्षेत्र में एक भी पुल पुलिया तथा आवागमन के नाम पर जर्जर सड़क थी । विगत 30 सालों के अंदर आज सभी नदियों पर पुल पुलिया तथा उच्च गुणवत्ता के साथ सड़कों का निर्माण कराया गया है। उक्त बातें बिश्रामपुर क्षेत्र के विधायक तथा पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने खूंटी सोत नदी पर 5 करोड़ की लागत से निर्माण हो रहे पुल की आधारशिला रखने के अवसर पर जनता से मुखातिब थे ।शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे जात पात की राजनीति नहीं करते। बल्कि जमात की राजनीति करते हैं। जमात में सभी वर्ग सभी समुदाय का विकास हो यही उनकी राजनीतिक पूंजी है ।विश्रामपुर नगर परिषद तथा सिगसिगी पंचायत को जोड़ने हेतु भलूही गांव के पास 5 करोड़ की लागत से पुल निर्माण होगा ।पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक चंद्रवंशी शुक्रवार को प्रस्तावित पुल का शिलान्यास किया। समारोह की अध्यक्षता भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बबन राम व संचालन महामंत्री संतोष राम ने किया। विधायक चंद्रवंशी कहा-हम जात पात की राजनीति नहीं करते हैं केवल विकास की बात करते हैं ।छेत्र का संपूर्ण विकास यही मेरा लक्ष्य है। विकास कार्यों में सबकी भागीदारी भी सुनिश्चित करता हूं बगैर किसी भेदभाव के क्षेत्र के विकास हेतु प्रयासरत हूं ।उन्होंने कहा कि जब पहली बार विधायक बने थे तब से आज तक विकस की सतत प्रक्रिया जारी है । समारोह स्थल पर विधायक के जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव पूर्व प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार चौबे गांधी विचार मंच के अध्यक्ष रविंद्र नाथ उपाध्याय विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार लाल सिगसिगी की पंचायत की मुखिया किरण देवी भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रमेश तिवारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण शर्मा, सुनील कुमार चौधरी ,रजनीश कुमार, शिवांश मिश्रा ,राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, संजय ठाकुर ,अनुज कुमार चौधरी, पिंटू चौधरी ,सुरेंद्र मालाकार, दिलीप तिवारी ,अर्चना देवी ,कुंती देवी ,मालती देवी ,उपेंद्र तिवारी, रामचंद्र तिवारी, शिवनाथ चौबे ,मुकेश चोबे ,मनोज चौबे ,गिरधारी साहू, बिहारी साहू ,राम जी चौबे ,रामकिशुन यादव ,गोपीनाथ विश्वकर्मा, हरीनाथ विश्वकर्मा, मुद्रिका प्रसाद बैठा के अलावे सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।


Share: