प्रयागराज न्यूज़ : रेलवे सुरक्षा बल, रूरा ने आत्महत्या के इरादे से निकले बालक को समझा-बुझा कर किया परिजनों के सुपुर्द

Share:

आत्महत्या के इरादे से बालक निकला था घर से, कहा रेलवे सुरक्षा बल ने बचा ली जान।उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मण्डल सदैव अपने सम्मानित यात्रियों की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर रहता है |हर परिस्थिति में रेलवे सुरक्षा बल के जवान अपनी जिम्मेदारी का पूर्णता निर्वहन कर रहे हैं ।
इसी क्रम में दिनांक 15.02.2022 को हेड कांस्टेबल श्याम मोहन सिंह,रेलवे सुरक्षा बल रूरा में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे तभी लगभग 21:40 बजे एक लड़का जिसकी उम्र लगभग 23 वर्ष होगी प्लेटफोर्म पर घूमता हुआ दिखाई दिया । हेड कांस्टेबल श्याम मोहन सिंह को उस लड़के को देख कर संदेह हुआ तो जाकर उससे पूंछ –तांछ की ,लड़के ने अपना नाम आशीष वर्मा पुत्र विनोद कुमार वर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी शास्त्रीनगर निकट थाना रूरा, जिला कानपुर देहात बताया।आगे लड़के ने बताया की घर वालों से काम धन्धे को लेकर वाद-विवाद हो गया था, इसलिये नाराज होकर घर से भाग आया था और सुसाइड करना चाह रहा था।
रेलवे सुरक्षा बल के स्टाफ ने बालक को समझाया और उसके परिजनों को सूचना देकर रूरा कायार्लय पर बुलाया। उक्त बालक के परिजन पोस्ट पर उपस्थित हुए और लड़के को उसकी इच्छानुसार उसके पिता श्री विनोद कुमार वर्मा जी को सही सलामत सुपुर्द किया । बालक के पिता ने रेलवे सुरक्षा बल का आभार व्यक्त किया और सभी को धन्यवाद दिया ।


Share: