पंजाब में ग्रंथी ने बांटा प्रसाद बाद में निकला कोरोना पाॅजीटिव

Share:

पंजाब के संगरूर जिले के सकरौंदी गांव स्थित गुुरूद्वारा साहिब में किसान आंदोलन में मारे गए करमजीत सिंह की अंतिम अरदास थी। सूत्रो के अनुसार ग्रंथी ने प्रसाद बांटा था जिसे ग्रहण करने वालों में राज्य के शिक्षा मंत्र्री विजय इंदर सिंगला औैर संगरूर केे पूर्व विधायक प्रकाश चंद्र गर्ग भी थे। यह घटना एक जूून की है और उसी दिन शाम को ग्रंथी की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आई।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार ग्रंथी में कोरोना के लक्षण पहलेे से ही थे। 31 जून कोे ग्रंथी और उसकी पत्नी का कोरोना टेस्ट किया गया। अधिकारियों ने यह भी कहा कि ग्रंथी ने जब प्रसाद बांटा था तब उसे पता था कि वह कोरोना संक्रमित हैै। अब ग्रंथी और उनकी पत्नी दोनों होम आइसोलेशन में हैैं। राहत की बात यह हैै कि अब तक गांव के 30 लोगों के सैैंपल लिए गए हैं औैर सभी नेगेटिव है।


Share: