पाटन प्रखंड मे भाजपा का सम्मेलन

Share:

बेनी माधव सिंह।

पाटन प्रखंड के कुंडवा मोड़ पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिद्धार्थ नाथ सिंह पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश , प्रमंडलीय महा जनसंपर्क पदाधिकारी गनेश मिश्रा पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद मनोज कुमार क्षेत्रीय विधायक भारतीय जनता पार्टी श्रीमती पुष्पा देवी उपस्थित थे। कार्यक्रम के संचालन श्याम बाबू ने की । कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में केंद्र सरकार के द्वारा विकास का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का काम हो रहा है ।सामूहिक लाभ की योजनाएं तथा व्यक्तिगत लाभ की योजनाएं भी जन जन तक पहुंच रही है ।सरकार के द्वारा विदेशो से संबंध मधुर तथा आंतरिक सुरक्षा में अभूतपूर्व सफलता वही उग्रवाद और आतंकवाद नियंत्रित मे आया है स्थाई तौर पर विकास की मुख्यधारा में समाज के भटके लोग तेजी से लौट रहे हैं। इस अवसर पर पलामू सांसद ने कहा कि सांसद के स्तर से जनहित की योजनाओं पर काफी बल दिया जा रहा है तथा पलामू जिले में सिंचाई शिक्षा चिकित्सा तथा आवागमन की सुविधाओं में काफी वृद्धि हुई है वही वर्षों से लंबित 2 – 2 रेल परियोजनाएं जमीन पर उतरने वाली हैं। हजारीबाग चतरा होते हुए रेल लाइन कजरी स्टेशन मैं मिलेगी ,वहीं गया से औरंगाबाद छतरपुर होते हुए दूसरी लाइन भी स्वीकृत हो गई है। आने वाले दिनों में पलामू विकास के नक्शे पर अलग पहचान कायम करेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पलामू के पूर्व सांसद मनोज कुमार ने भी सम्मेलन को संबोधित किया तथा क्षेत्र में विकास की गति तथा योजनाओं का लाभ आम आवाम तक पहुंचाने में संगठन द्वारा जमीनी स्तर पर प्रयास जारी रहने की बात कही। कार्यक्रम में शामिल पाटन छतरपुर की विधायक श्रीमती पुष्पा देवी ने कहा कि पाटन छतरपुर क्षेत्र में काफी विकास हुआ है तथा आने वाले दिनों में पार्टी द्वारा जन जन तक विकास पहुंचायेगा । इस अवसर पर पाटन भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार तिवारी भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह भाजपा नेता तथा विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह जैनेंद्र यादव राधेश्याम मेहता पारसनाथ मेहता श्याम देव सिंह के अलावे कई भाजपाई उपस्थित थे।


Share: