ऑडिटर के पुत्र ने 93% अंक प्राप्त कर कॉलेज का मान बढ़ाया

Share:

नैयर इकबाल सिद्दीकी।

प्रयागराज। “पसीने की स्याही से जो लिखते हैं, अपने इरादों को। उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते।” इन पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए सीबीएसइ शैक्षणिक वर्ष 2022, 23 की बोर्ड परीक्षा में टैगोर पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र मोहम्मद कैफ ने हाईस्कूल में 93% अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय और माता-पिता का मान बढ़ाया है।

“परिश्रम के पसीने से जब सफलता की फसल खिलती है, तब किसी एक से नहीं पूरे जमाने से बधाइयां मिलती हैं।” शिक्षा के क्षेत्र में अपनी मेहनत, लगन और जुनून के बल पर परचम लहराने वाले मोहम्मद कैफ को इसी तरह उनकी इस कामयाबी पर बधाइयों के साथ सभी उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दे रहे हैं। करेली, कसारी मसारी निवासी पीएजी में सीनियर ऑडिटर आदिल उमर सिद्दीकी तथा माता नसरीन फातमा (ग्रहणी) के पुत्र मोहम्मद कैफ ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को दिया है।


Share: