पिज्जा बर्गर की होम डिलीवरी तो राशन की क्यों नहींः केेजरीवाल

Share:

जयति भट्टाचार्य।
दिल्ली के मुुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार 6 जुन 2021 को केंद्र पर जोरदार प्रहार करते हुए दिल्ली सरकार के घर-घर राशन योजना पर रोक लगानेे के संदर्भ में कहा कि यदि पिज्जा औैर बर्गर की होम डिलीवरी होे सकती है तो राशन की क्योें नहीं। केंद्र ने कल घर-घर राशन योजना पर यह कहते हुए रोक लगा दी थी कि दिल्ली सरकार ने केंद्र से इसकी स्वीकृति नहीं ली थी। केजरीवाल ने इस पर कहा कि कानूनी तौर पर हमें स्वीकृति की कोई आवश्यकता नहीं है परंतुु इस योजना को लागू करने सेे पहले किसी विवाद से बचने के लिए पांच बार केंद्र से स्वीकृति ली थी।

केजरीवाल ने दिल्ली के 70 लाख गरीब लोगों की ओर से पीएम से हाथ जोड़कर विनती करते हुए कहा कि इस योजना को न रोकें, यह राष्ट्र के हित में है।

उन्होंनेे यह भी कहा कि ऐसी योजना पूरे भारत में लागू होनी चाहिए क्योंकि राशन की दुकानों से कोेरोना फैलने में देर नहीं लगेेगी।


Share: