भाजपा के शाह का अखिलेश पर तंज,कहा-अपने पिता और चाचा की नहीं सुनते तो आपकी कैसे सुनेंगे,जयंत चौधरी को किया आगाह

Share:

ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह।

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण मतदान 10 फरवरी को होगा।सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही है।इसी कड़ी में भाजपा के शाह गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को बुलंदशहर के अनूपशहर और डिबाई में चुनाव प्रचार किया।भाजपा के शाह ने चुनाव प्रचार करते हुए अनूपशहर में रैली को संबोधित किया।उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर जयंत चौधरी को आगाह करते हुए कहा कि अखिलेश यादव अपने पिता और चाचा की भी नहीं सुनते हैं तो वह आपकी कैसे सुनेंगे।उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सपा उत्तर प्रदेश में सरकार नहीं बना पाएगी।

भाजपा के शाह ने दावा करते हुए कहा कि इस बार दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी।हमने कहा था कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को माफिया से मुक्त कराएंगे और जो कहा था वो कर दिखाया।आज पूरे उत्तर प्रदेश में किसी भी माफिया की हिम्मत नहीं इस कुछ गलत कर सके‌।मां-बहनें पूरी तरह सुरक्षित हैं।पांच साल में भाजपा शासन में माफिया का पलायन हो गया है।माफिया की दो ही जगह है या तो यूपी से बाहर या जेल में।माफिया को भगाने का काम हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने करके दिखाया।

भाजपा के शाह ने योगी सरकार की सराहना की और अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि क्या समाजवादी पार्टी के प्रमुख राज्य में कानून-व्यवस्था की जांच कर सकते हैं।वो लोगों से नहीं मिलते,केवल प्रेस कांफ्रेंस करते हैं और हमारे जयंत जी को अपने साथ रखते हैं। सरकार तो बननी नहीं है ये समझ कर चलना,लेकिन जयंत चौधरी को लगता है कि अगर सरकार बनी तो अखिलेश बाबू उनकी बात सुनेंगे। जयंत बाबू, यह एक झूठ है,जो अपने ही पिता और चाचा की नहीं सुनता, वह आपकी कैसे सुनेगा।

भाजपा के शाह ने कहा कि सपा सरकार में एक ही जाति के लोगों को पट्टे मिलते थे।उनके चहेतों के यहां रेड में करोड़ों रुपये मिल रहे हैं।वह पैसा सपा के गुंडों का था।उन्होंने सवाल किया अनूपशहर वाले बताओ क्या अनुच्छेद 370 हटने की कल्पना किसी ने की थी।मोदी जी के निर्देशन में पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 35ए को हटा दिया गया।जब अनुच्छेद 370 पर बहस हो रही थी सपा-बसपा कांग्रेस विरोध कर रहे थे,अखिलेश बाबू खून की नदियां बहाने की बात कर रहे थे।खून की नदियां तो दूर कंकड़ मारने की हिम्मत भी कोई नहीं कर पाया।आज कश्मीर भारत माता का अभिन्न हिस्सा है।

भाजपा के शाह ने राज्य द्वारा फसलों की खरीद को लेकर पिछली सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में स्थिति बदल गई है, किसानों की फसल एमएसपी दरों पर खरीदी जा रही है। गरीबों के खातों में सीधे नकद ट्रांसफर, राशन वितरण, लंबी अवधि के लिए बिजली आपूर्ति प्रदान करने, घरों को बिजली लाइनों से जोड़ने, शौचालय बनाने आदि जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं का श्रेय अपनी भाजपा को दिया।

आपको बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अनूपशहर से भाजपा के प्रत्याशी संजय शर्मा के लिए समर्थन मांगने आए थे। बुलंदशहर जिले का अनूपशहर पश्चिमी यूपी के 58 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है जहां 10 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। 


Share: