सरकार का फरमान देश में खुलेगी शराब की दुकान महिलाएं हताश और परेशान
प्रयागराज । कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश आज कई महीनों से लॉक डाउन है। लोग घरों में कैद हैं सिर्फ जरूरत की चीजों की ही दुकान खुल रही है। सरकार ने देश और प्रदेश को तीन जोन में बांट दिया है। ग्रीन ऑरेंज एवं रेड। ग्रीन जोन में सरकार ने ढील देते हुए शराब की दुकान खोलने का ऐलान किया है l ए आई एम आई एम (AIMIM) के नेता अफसर महमूद व इफ्तेखार अहमद मंदर ने शराब की दुकान खुलने से सरकार के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। शराब की दुकान खोलने से देश की महिलाएं चिंतित और भयभीत हैं। महिलाओं का कहना है यह उचित समय नहीं है शराब की दुकान खोलने का। लोग महीनों से अपने कारोबार को बंद करके घर पर बैठे हैं जमा पूंजी खा रहे हैं। शराब की दुकान खुलने से लोग अपने नशे को पूरा करने के लिए घरेलू हिंसा करेंगे एवं चोरी वा क्राइम में बढ़ोतरी होगी। सरकार का यह जल्दी बाजी में लिया गया फैसला है। स्थिति देश की पूर्ण रूप से नॉर्मल हो जाने के बाद ही शराब की दुकानें खोलने चाहिए। सरकार को यह बात सही है कि नशे की चीजों में सरकार को बड़ा मुनाफा मिलता है। लेकिन बड़ा मुनाफे के चक्कर में सरकार गलत फैसले ले रही है। शराब की दुकान खोलने से कहीं ज्यादा जरूरी गरीब मजदूर किसान छोटे कारोबारी की जिंदगी पुनः पटरी पर लौट आना है। सरकार को अपने फैसले पर एक बार पुनः विचार करना चाहिए ।
अरविन्द कुमार