अग्निमित्रा ने की महुआ मोइत्रा की गिरफ्तारी की मांग

Share:

गंगा ‘अनु’।

कोलकाता, 07 जुलाई। मां काली को शराबी और मांसाहारी कहने वाली तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के बयान पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से असहमति जताई गई है। अब गुरूवार को भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने महुआ की गिरफ्तारी की मांग की है।

गुरूवार को ट्विटर पर उन्होंने लिखा है कि एकबार नहीं बल्कि कई बार उन्होंने कहा है। उन्होंने (महुआ) एक ही बात बार-बार दोहराया है। तृणमूल कांग्रेस की तरफ से उनके बयान को लेकर असहमति जताई गई है। अग्निमित्रा ने आगे लिखा कि तृणमूल अपने तरीके से बोल रही है लेकिन महुआ अपने तरीके से। उन्हें क्षमा मांगना तो दूर की बात है। असल में वे जानती हैं कि तृणमूल सरकार हिन्दू मनोभाव को ठेस पहुंचाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती। बल्कि हिन्दू धर्म की समालोचना करने से पार्टी को वाहवाही मिलती है। सांसद को पार्टी ने अब तक निलंबित नहीं किया है। मुख्यमंत्री चाहती हैं कि महुआ ऐसे ही कहती रहे।

अपने ट्वीट में अग्निमित्रा ने आगे लिखा कि मुख्यमंत्री चुप्पी तोड़िये। नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस तत्पर है। यहां तक कि लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। लेकिन महुआ के विवादित बयान के कई घंटे बीत गए तिस पर भी ममता की पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। हालांकि अब तक कई शिकायतें इस बारे में दर्ज की जा चुकी है।


Share: