प्रयागराज: मुुंडेरा मंडी बंद करने की धमकी से पुलिस घबराई

Share:

प्रयागराज के थोक फल व सब्जी मंडी मुंडेरा मंडी में कल पुलिस ने सब्जी बेचने आए किसान और आढ़तियों का चालान काटा था। वैसे ही बिक्र्री कम होने सेे किसान और आढ़ती परेशान थे उस पर पुलिस की मनमानी क्योंकि ठेले पर फल, सब्जी बेचने वाले फुटकर व्यापारियों का चालान पुलिस नहीं कर रही थी। सब्जी व्यापारियों ने मंडी बंद करने की धमकी दी थी। आज धूमनगंज पुलिस अपने निरीक्षण में मंडी में सब्जी बिकवाती नजर आई।
देेेखा गया कि बमरौैली चैकी इंचार्ज किसानोें को निर्देष देकर सब्जी बिकवा रहे हैं। रविवार सुबह पुलिस के चालान काटनेे की शिकायत एसीएम द्वितीय सेे सब्जी व्यापारियोें ने की। एसीएम ने आश्वासन दिया था कि पुलिस ऐसा नहीं करेगी। लाॅकडाउन की वजह से बेरौनक मंडी में रौनक आ गई। मंडी में सब्जियां भी काफी मात्र्रा में आई औैर रोज की तुलना मेें अच्छी बिक्री हुई।
मुंडेरा फल एवं सब्जी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा के अनुसार पुलिस और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की देख रेख में भीड़ को नियंत्रित करते हुए सब्जियोें की बिक्री हुई। स्थानीय फुटकर सब्जी व्यापारी भी सब्जी खरीदनेे आए।


Share: