नाजरेथ अस्पताल के नर्सिंग स्कूल का स्नातक उपाधिग्रहण एवं दीप प्रज्ज्वलन समरोह

Share:

जयति भट्टाचार्य।
20 फरवरी 2022 को प्रातः साढ़े दस बजे से नाजरेथ अस्पताल नर्सिंग स्कूल के छात्राओं का स्नातक उपाधिग्रहण एवं कैपिंग समारोह था। इसका आयोजन नर्सिंग स्कूल के प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती सुशील कुमारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कौशाम्बी जनपद तथा सम्मानित अतिथि रेव्ह सिस्टर वीणा सेसिलिया, श्रेष्ठ प्रांतीय – उत्तरी प्रांत, सोसायटी आॅफ दी हेल्पर्स आॅफ मैरी, थीं। माननीय रेव्ह फादर लुइस मसकरेनस, प्रशासक, रोमन कैथोलिक धर्म प्रंात, प्रयागराज एवं निदेशक नाजरेथ अस्पताल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
सबसे पहले आत्मा जागृत करने वाला प्रार्थना नृत्य हुआ। इसके पश्चात माननीय मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथि के साथ रेव्ह फादर लुईस मसकरेनस, रेव्ह फादर विपिन डिसूजा, डाॅ अशोक अग्रवाल, रेव्ह सिस्टर मोन्सी, मेट्रन एवं रेव्ह सिस्टर यूजिन, प्रधानाचार्या, नाजरेथ अस्पताल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। माननीय रेव्ह फादर लुईस मसकरेनस, निदेशक, नाजरेथ अस्पताल ने मुख्य अतिथि एवं सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। समारोह के अध्यक्ष माननीय निदेशक ने कैप्स पर विधिवत रूप से आशीष प्रदान किये। मुख्य अतिथि ने 32वें बैच के नये नर्सिंग छात्राओं को औपचारिक रूप से उनकी नर्सिंग टोपियां वितरित कीं। इसके बाद रेव्ह सिस्टर वीणा सेसिलिया, ने प्रज्ज्वलित दीप छात्राओं को दिए। 32वें बैच की छात्राओं एवं 28वें बैच की जीएनएम छात्राओं ने प्रज्ज्वलित दीपों के साथ शपथ ग्रहण किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने 28वें बैच की छात्राओं को उनके जीएनएम कोर्स का प्रमाण पत्र प्रदान किया। तृतीय वर्ष की छात्राओं द्वारा पेश किये गए सामूहिक नृत्य ने सबका मन मोह लिया।

नर्सिंग स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर यूजिन ने अपने भाषण में अपने सहयोगी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं की कड़ी मेहनत  की सराहना करते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों तथा जिम्मेदारियों से अवगत कराया।

तदुपरान्त नर्सिंग स्कूल की शिक्षिकाओं ने एक खूबसूरत नेपाली नृत्य पेश किया। प्रतिभाशाली स्नातक छात्रा को सम्मानित अतिथि ने पुरस्कृत किया।

मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन एवं संदेश के रूप में नर्सिंग छात्राओं की सेवा भावना, लगन एवं कड़ी मेहनत के लिए उन्हें सराहा। उन्होंने सभी नर्सिंग छात्राओं को एक सफल जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। प्रशंसनीय छात्राओं को उनके उच्च शैक्षणिक मापदंडों के आधार पर पुरस्कृत किया गया।

इसके उपरान्त देसी गल्र्स सामूहिक नृत्य हुआ जिससे वहां का माहौल बदल गया। धन्यवाद ज्ञापन सुश्री अंजना  द्वारा दिया गया। इसके बाद स्नातक छात्राओं द्वारा केक कटिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।


Share: