ब्राह्मण क्षत्रिय एकता मंच ने अवनीश सिंह गुड्डू और चंद्र भद्र सिंह मोनू का किया समर्थन

Share:

सौरभ सिंह सोमवंशी।
लखनऊ।अखिल भारतीय ब्राह्मण क्षत्रिय एकता मंच के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार शुक्ल ने अपने लखनऊ स्थित कार्यालय पर पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की ।

जिसमें प्रयागराज से राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिगुरु गणेश बल्लभ द्विवेदी, राष्ट्रीय महामंत्री सौरभ सिंह सोमवंशी व सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन गोरखपुर से चुनाव लड रहे। भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बलिया के बेरिया विधानसभा से वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह, प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल, प्रतापपुर के प्रत्याशी डॉ राकेश धर त्रिपाठी, हंडिया से निषाद पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रशांत सिंह के अलावा सुल्तानपुर के इसौली से यशभद्र सिंह मोनू, लंभुआ से डॉ अवनीश सिंह गुड्डू, प्रतापगढ़ के रानीगंज से धीरज ओझा, प्रतापगढ़ कुंडा से रघुराज प्रताप सिंह, बिहार से विनोद सरोज, रामपुर खास से प्रमोद तिवारी, जौनपुर के शाहगंज से रमेश सिंह, कौशांबी के सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य, लखनऊ के सरोजनी नगर से डॉक्टर राजेश्वर सिंह का समर्थन करेगी इस अवसर राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार शुक्ला ने कहा कि समय की मांग है की हमें अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए लड़ाई लड़नी पड़ रही है हमने ऐसे उम्मीदवारों को समर्थन दिया है जिन्होंने समाज के लोगों का भला करने के लिए कुछ कदम उठाए हैं क्रांति गुरु गणेश बल्लभ द्विवेदी ने कहा कि संगठन प्रत्याशियों के जाति और धर्म पर नहीं उनके कर्म के आधार पर उनका समर्थन कर रहा है इस बैठक में डॉक्टर राधेश्याम सिंह, डॉक्टर कौशलेंद्र प्रताप सिंह, प्रोफेसर रंजीत सिंह,नंदन सिंह परिहार,उमेश तिवारी, हरगोविंद उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।


Share: