प्रयागराज : ढहा कच्चा मकान, महिला की मौत

Share:

प्रयागराज। पिछले तीन-चार रोज से हो रही बारिश और तेज हवाएं कई स्थानों पर जान-माल की हानि का कारण बनी हैं। प्रतापगढ़ और प्रयागराज में कहीं कच्चे घर गिरे तो कहीं पेड़ ढह गए। बिजली के तार टूटे तो खंभे भी धराशायी हो गई। लगातार दो दिनों से हो रही बरसात के साथ ही बहरिया थाना क्षेत्र के वीरभानपुर के नरायनपुर में तेज आंधी के दौरान कड़ी टूटने से कच्चा मकान ढग गया। उस घर के सो रही वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई और ग्रामीणों द्वारा उठाकर उपचार के लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।

बरसात के बीच सो रही थी वृद्धा तभी ढहा घर
तेज हवाओं और बारिश के बीच बहरिया इलाके में बीरभानपुर गांव के नारायणपुर मजरा निवासी 70 वर्षीय बलवंती देवी प्रजापति पत्नी स्वर्गीय महारादीन गुरुवार की सुबह अपने कच्चे मकान में चारपाई पर लेटी थीं। उसी समय पहले से कमजोर मकान की कड़ी टूट जाने से पूरा मलबा बलवंती देवी के ऊपर गिर गया। गांव में हल्ला मचा तो भीड़ जुटी। आनन-फानन आसपास के लोगों ने मलबे में दबी बलवंती को बाहर निकाला। बेहोश हो चुकी बुजुर्ग महिला को उठाकर लोग अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन उनकी रास्ते में सांस थम गई। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना दी हल्का लेखपाल श्याम सिंह पटेल ने आकर मौका मुआयना किया।


Share: