हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने कोरोना से जान गंवाने वाले सदस्य वकीलों के परिवारीजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की

Share:

प्रयागराज। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने कोरोना से जान गंवाने वाले सदस्य वकीलों के परिवारीजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। एसोसिएशन ने इसके अलावा अन्य दिवंगत सदस्य वकीलों के परिजनों को भी दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।


हाईकोर्ट बार के लाइब्रेरी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह और महासचिव प्रभाशंकर मिश्र ने कोरोना के कारण दिवंगत 17 वकीलों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये के चेक वितरित किए। हाईकोर्ट बार इसके अलावा कोरोना पीड़ित अन्य वकीलों के बैंक खाते में अब तक दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता भेज चुका है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति संजय यादव के निर्देश पर हाईकोर्ट में वकीलों के लिए अलग वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। वकील पंजीकरण कराकर इस सेंटर पर वैक्सीन लगवा सकते हैं। अमरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट बार कोरोना पीड़ित वकीलों की सहायता के लिए सदैव तत्पर है। उनकी कार्यकारिणी ने इसके लिए आपदा योजना बनाई है। इस योजना के तहत ही दिवंगत वकील के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।

बार के महासचिव प्रभाशंकर मिश्र का कहना है कि हमने कार्यभार संभालने के बाद सौ रुपये के कूपन का प्रावधान इसी योजना के लिए किया। कूपन से एकत्र धनराशि से ही योजना संचालित हो रही है। उन्होंने बताया कि इसी के क्रम में भविष्य में जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा जैसी कल्याण योजनाएं भी प्रारंभ की जाएंगी। संयुक्त सचिव प्रेस राजेंद्र कुमार सिंह के अनुसार इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जमील अहमद, उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र, अनिल पाठक, रजनीकांत राय, कृष्णकांत मिश्र व अंजू श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव अभिषेक शुक्ल, दिलीप कुमार पांडेय व मंजू पांडेय, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चंद्र तिवारी और गवर्निंग काउंसिल सदस्य उपस्थित रहे।


Share: