भारत से उपले लेकर आया अमेरिका, अधिकारियों ने ले जाने न दिया

Share:

सीबीपी के अनुसार 4 अप्रैैल को भारत से एक शख्स बैग में उपले लेकर एअर इंडिया की फ्लाइट से अमेरिका पहुंचा। बैग में उपले देखकर एअरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए। पूछ – ताछ के बाद उपले के बैग के बगैैर उसे जाने दिया गया औैर उपलों को नष्ट कर दिया गया।

अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुुरक्षा (सीबीपी) के अनुसार उपलों को बाद में नष्ट कर दिया गया क्योंकि अमेरिका में उपले प्रतिबंधित है। इससे अत्यंत संक्रामक खुरपका मुंहपका रोग का खतरा रहता है। सीबीपी के बाल्टीमोर फील्ड आॅफिस केे फील्ड आपरेशंस कार्यवाहक निदेशक कीथ फ्लेेमिंग के अनुसार खुरपका मुंहपका रोग मवेशियो में होता हैै ओैर मवेशियों के मालिक इससे बहुत डरते हैैं। विभाग ने यह भी कहा कि दुनिया के कुछ हिस्सों में यह ऊर्जा का बहुत बड़ा स्रोत है। इससे खाना भी पकाया जाता हैै। इसका प्र्रयोग कथित रूप से स्किन डिटाॅक्सीफायर, एक रोगाणुरोधी औैर उर्वरक के रूप मे भी किया जाता हैै लेकिन इससे खुरपका मुंहपका (मुुंह और पैर मेें होेता है) जैसा संक्रामक रोग भी फैलता है इसलिए इसे अमेरिका नहीं लाया जा सकता।


Share: