प्रयागराज में फायरिंग की गलत सूचना देने वाला प्रयागराज पुलिस को छकाता रहा, तब सर्विलांस से ट्रेस की गई उसकी लोकेशन

Share:

प्रयागराज 13 मई की रात एक युवक को पुलिस कंट्रोल रूम पर 112 नम्बर डायल कर गोली चलने की फर्जी सूचना देना पड़ा भारी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सिविल लाइन्स रविन्द्र प्रताप सिंह तुरंत एक्शन में आये और उक्त नम्बर को सर्विलांस के माध्यमसे ट्रेस करके कॉलर के घर पहुंच गए वहां पहुंचने पर पता चला कि यहाँ पर कोई गोली नही चली है कॉलर के घर वालो ने बताया कि गलती से छोटे बच्चे से नम्बर दब गया था और उसने झूंठी सूचना दे दी पूंछताछ करने पर पता चला कि इस फोन नम्बर 6391972973 से यह सूचना दी गई थी MG Road, सिविल लाइन्स पर फायरिंग हुई है।यह सूचना कंट्रोल से प्रसारित होते ही थाने की फोर्स को तत्काल सक्रिय करते हुए कॉलर से बात की गई तो घर वालों ने बताया कि छोटे बच्चे ने बोल दिया है लेकिन सन्देह होने पर सर्विलांस व अन्य तरीकों से कॉलर के घर पहुंचकर पता किया गया।ज्ञात हुआ कि किसी बच्चे ने नहीं बल्कि आरिफ अंसारी पुत्र मो साबिर उम्र करीब 26 वर्ष ने यह फर्जी सूचना दिया था।आरिफ अंसारी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है

अजय विश्वकर्मा
पत्रकार

Share: