Share:

राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय (संघटक,इलाहाबाद विश्वविद्यालय) प्रयागराज में “राजभाषा हिंदी पखवाड़ा”के अन्तर्गत (दिनांक 13 से 27 सितंबर 2023 तक) चलने वाली विभिन्नअंतरमहाविद्यालयीय प्रतियोगिताओं के क्रम में दिनांक 22.09.2023 को ‘ हिंदी कवियों की कविताओं का सस्वर- पाठ ‘ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने स्वरुचि के अनुसार कवियों का चयन किया। उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ दीनानाथ (एसोसिएट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, हिंदी विभाग, सीएमपी डिग्री कॉलेज) थे। उन्होंने प्रतियोगिता परिणाम की घोषणा करने से पूर्व प्रतिभागियों को कविताओं के चयन तथा उसके सस्वर पाठ करने की बारीकियों से भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में कविता का बहुत महत्त्व होता है इसलिए उसी कविता का चयन करें जो श्रोताओं को आनन्दित और अभिभूत कर सके। कविता को बिना देखे पढ़ें। इसके अतिरिक्त अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा ने अपने अन्दर अन्य भाषाओं के शब्दों को भी स्वीकार किया, क्योंकि यह एक लोकतांत्रिक और समृद्ध भाषा है ।हम हिन्दी भाषी क्षेत्र में रहते हैं इसलिए हमको हिन्दी के प्रति सम्मान व्यक्त करना चाहिए।
तत्पश्चात् उन्होंने परिणाम की घोषणा की जो इस प्रकार थे –

  • प्रथम स्थान- शिवम कुमार(श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिग्री कॉलेज)
  • द्वितीय स्थान- अनन्या तिवारी(ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज)
  • तृतीय स्थान- 1-विधि यादव( ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज)
    2-अपर्णा पांडे (सदन लाल सावलदास खन्ना डिग्री कॉलेज)
    *सान्त्वना स्थान-1-तृप्ति मिश्रा (राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय)
    2-अंकिता सोनी( जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज)
    आज के कार्यक्रम का संचालन डॉ नीलिमा सिंह( एसो. प्रो.,राजनीति शास्त्र तथा राजभाषा हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम की संयोजिका) ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या प्रो रंजना त्रिपाठी ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि हम हिंदी को लेकर आगे बढ़ रहे हैं इस बात का हमें गर्व होना चाहिए। हमारे देश की भाषा हमेशा हृदय को स्पर्श करती है, विदेशी अन्य भाषाएं नहीं। जो देश अपनी मातृभाषा में कार्य करते हैं वही आगे बढ़ते हैं। हमारे देश की शिक्षा प्रणाली ही सही नहीं है जो शायद अब नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद सही हो सके। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित बड़ी संख्या में राजर्षि टण्डन महिला महाविद्यालय सहित अन्य महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए।

Share: