जिले में आज से एंटीबॉडी सर्वे शुरू

Share:

समीर रंजन नायक, ओडिशा ब्यूरो चीफ । जिले ने आज से एक सीरोलॉजिकल सर्वे और एंटीबॉडी टेस्ट (इम्युनिटी टेस्ट) शुरू किया गया है। यह सर्व तीन दिनों तक चलेगा। यह सर्वेक्षण भुवनेश्वर में क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) द्वारा किया जा रहा है। कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सर्वेक्षण को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

पुरी समेत राज्य के 12 जिलों में अलग-अलग उम्र के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों के सैंपल लिए जाएंगे. पुरी नगर पालिका के वार्ड 9, 20 और 27, कृष्णप्रसाद के सतपाड़ा, ब्रह्मगिरी के कपिलेश्वरपुर, सत्यवादी के बालपुर और गोपर एरबांग और काकतपुर के सुहानपुर, डेलंग के बरबोई और 5 तारीख को निमापाड़ा के बदमचपुर में आज सर्वे होगा। इसके लिए अलग-अलग उम्र के 400 लोगों और सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मियों के सैंपल लिए जाएंगे। नोडल अधिकारी जिला जन स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बिरजा शंकर रथ को बनाया गया है। आरएमआरसी में डॉ देवव्रत आचार्य, डॉ श्रीकांत कानूनगो और डॉ हरिराम चौधरी शामिल हैं। जिला मुख्य अस्पताल की ओर से आशा कुमार के समन्वयक अशोक कुमार साहू, एपीएम, एपीएम और मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा मौजूद हैं।


Share: