ट्रक चोरी के अभियोग से संबंधित 02 और अभियुक्त गिरफ्तार (थाना कोतवाली नगर)
जतिन कुमार चतुर्वेदी।
प्रतापगढ़ । जनपद के थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 श्री घनश्याम मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना स्थानीय में पंजीकृत मु0अ0सं0 784/2022 धारा 379,411,413,414,120 बी भादवि से संबंधित 02 अभियुक्त 1- नदीम उर्फ सेबू उर्फ रिजवान पुत्र मो0रईस निवासी दादुपुर पड़ान थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़, 2- गुफरान उर्फ कल्लू पुत्र फयाजुद्दीन निवासी पूरेमाद थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ को 25,000/- रुपये नगद व 02 अदद मोबाइल के साथ थाना क्षेत्र के भूपियामऊ चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ का विवरण – गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अभियुक्त नदीम उपरोक्त ने बताया कि गुफरान व अब्वास ट्रक नं0 यूपी 72 टी 7875 को चलाते थे, जिसे वह चोरी से बेचना चाहते थे, इस बात को मैंने अपने साथी सद्दाम व रुस्तम से बताया था । फिर हम लोगों ने अख्तर कबाड़ी से मिलकर ट्रक को काटकर बेचने की योजना बनाये । दिनांक 14.08.2022 को अब्वास ने जब सीताराम धाम के बगल में ट्रक खड़ी कर दी तब पूर्व नियोजित योजना के अनुसार पेट्रोल पम्प से ट्रक चोरी करके भुपियामऊ ओवर ब्रिज के नीचे ट्रक काट रहे थे तब पुलिस ने आकर इमरान व अन्य लोगों को पकड़ लिया था । जहां से मैं (रिजवान) व अख्तर भागने में सफल रहे थे । आज मैं अपने साथी गुफरान के साथ प्रयागराज जाने के लिए सद्दाम व रुस्तम का इंतजार कर रहा था ।
नोट – प्रकाश में आये अभियुक्तों की जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी ।
पुलिस टीम – उ0नि0 श्री घनश्याम मय हमराह थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।