बरौनी रिफाइनरी में ईंधन और पर्यावरण संरक्षण के लिए शुरू हो गया ‘सक्षम’

Share:


बेगूसराय, 17 जनवरी (हि.स.)। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के बरौनी रिफाइनरी में संरक्षण क्षमता महोत्‍सव (सक्षम) 2020 का शुभारंभ गुरुवार की देर शाम हुआ। पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) के नेतृत्‍व में 15 फरवरी तक पूरे देश में तेल एवं गैस संरक्षण जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किये जा रहे संरक्षण क्षमता महोत्‍सव ‘सक्षम’ के इस वर्ष का थीम है ‘ईधन अधिक न खपायें, आओ पर्यावरण बचाएं।’ एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत कर्मचारियों, अभिभावकों एवं आम जनता के बीच जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्‍न प्रतियोगिता, मास रैली, पैम्‍पलेट एवं बुकलेट का वितरण, वीडियो की प्रदर्शनी, कार पूलिंग एवं सीएचटी द्वारा फर्नेस दक्षता सर्वे आदि का आयोजन किया जाएगा। आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्यप्रबंधक (तकनीकी सेवा) नितेन्द्र देवांगन ने सभी अतिथियों का स्‍वागत किया एवं तेल एवं गैस संरक्षण के लिए आयोजित किए जाने वाले अभियान के इतिहास पर प्रकाश डाला एवं सक्षम 2020 के तहत आयोजित किए जाने वाले विविध कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की।इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) ए.के. तिवारी ने इंडियन ऑयल के अध्यक्ष संजीव सिंह तथा महाप्रबंधक (अनुरक्षण) ए.पी. कुमार ने निदेशक (रिफाइनरीज) एस.एम. वैद्य के संदेश का वाचन किया। विशेष बुलेटिन का विमोचन भी किया गया। सक्षम का उद्घाटन करते हुए कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने कर्मचारियों एवं अधिकारियों को पेट्रोलियम उत्‍पादों के संरक्षण के लिए प्रतिज्ञा दिलवाई। उन्होंने कर्मचारियों से आह्वान किया कि आदर्श नागरिक होने के नाते हम लोगों को पेट्रोलियम पदार्थों एवं गैस के व्‍यर्थ उपयोग से बचने की आवश्यकता है।कार्यपालक निदेशक ने कहा कि आदर्श नागरिक होने के नाते हम लोग पेट्रोलियम पदार्थों एवं गैस के व्‍यर्थ उपयोग से बचने तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु स्‍वच्‍छ ईंधन के प्रयोग करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि पूर्व में तेल एवं गैस संरक्षण पखवाड़ा के रूप में मनाए जाने वाले इस कार्यक्रम को 2018 से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशानुसार संरक्षण क्षमता महोत्‍सव के रूप में मनाया जा रहा है। मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवा एवं एचएसई) आर.के. झा ने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वच्छ ईंधन के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया। 

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *